झारखंड चुनाव : जद(यू) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी जनता दल (युनाइटेड) ने सोमवार को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी;
रांची। झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी जनता दल (युनाइटेड) ने सोमवार को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इनमें सभी वैसी सीटें हैं, जहां 30 नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है।
जद (यू) के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पूर्व मंत्री सुधा चौधरी को पार्टी ने जहां छतरपुर से चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है, वहीं बिशुनपुर से पालता देवी, मनिका से बुद्घदेव उरांव, पांकी से सुशील कुमार मंगलम, विश्रामपुर से ब्रह्मदेव प्रसाद, भवनाथपुर से शकुंतला जायसवाल, हुसैनाबाद से आदित्य चंदेल तथा गढ़वा से पतंजलि केसरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा गुमला से प्रदीप उरांव, लोहरदगा से दीपक उरांव और डालटनगंज से शैलेन्द्र कुमार को पार्टी ने टिकट थमाया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से प्रथम चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा।
बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जद (यू) झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है।