झारखंड: स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन में लगी आग
झारखंड के गोड्डा में आज 16 स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मारुति वैन में आग लग गई
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 15:49 GMT
रांची। झारखंड के गोड्डा में आज 16 स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मारुति वैन में आग लग गई।
सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बच्चे सैंट थॉमस स्कूल के थे, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने वाहन से तुरंत बाहर निकाल लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वैन प्रशासन की अनुमति बगर संचालित की रही थी और चालक की उम्र 20 साल है।