झारखंड : 3 लोगों की हत्या करने वाले को ग्रामीणों ने मार डाला

झारखंड के गुमला जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने आज तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी;

Update: 2018-07-29 00:46 GMT

रांची। झारखंड के गुमला जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने आज तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारे को भी पीट-पीट कर मार डाला। 

पुलिस के अनुसार, छोटू मुंडा नामक व्यक्ति ने बंधाइन मुंडा नामक महिला और उसके तीन साल के बेटे और सालभर की बेटी की सुबह हत्या कर दी। छोटू ने बंधाइन मुंडा पर उस समय हमला किया, जब वह अपने बच्चों के साथ कहीं जा रही थी। 

ग्रामीणों ने इसके बाद छोटू को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया और दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने छोटू की जमकर पिटाई की और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना जिला गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा गांव की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि छोटू का महिला और उसके बच्चों की हत्या करने के पीछे कोई वजह नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंेने कहा कि वह (हत्यारा छोटू) मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 

Full View

Tags:    

Similar News