झांसी: छात्र कोतवाली इलाके से लापता हुआ
उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली इलाके से 11वीं कक्षा का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 15:17 GMT
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली इलाके से 11वीं कक्षा का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। पुलिस ने आज बताया कि कोतवाली इलाके के दतिया गेट बाहर संत की बगिया से उमंग साहू(16) गुरूवार की रात लापता हो गया।
वह रोज की तरह ही शाम को टहलने के लिए बाहर निकला था लेकिन रात को 10 बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसे ढूंढा ।
उमंग का पता नहीं चलने पर परेशान परिजनों ने पुलिस को उसके गायब होने की कल लिखित सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की खोजबीन शुरू कर दी है।