जेवर एयरपोर्ट का निविदा प्रपत्र का पॉलिसी एक सप्ताह में होगा तैयार

नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अंदर निविदा प्रपत्र तैयार हो जाएगा;

Update: 2018-05-09 14:16 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अंदर निविदा प्रपत्र तैयार हो जाएगा। निविदा प्रपत्र को लेकर पॉलिसी तैयारी की जा रही है जिस पर लोगों का सुझाव मांगा जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर नोएडा एयरपोट्र लिमिटेड नाएल नाम से एक कंपनी बनाने पर सहमति बन गई है। कंपनी में तीनों प्राधिकरण के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय का भी शेयर होगा।

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर दिल्ली में नागर विमानन मंत्रालय के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के साथ बैठक हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि एयरपोर्ट को  लेकर सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

निविदा प्रपत्र को लेकर पॉलिसी एक सप्ताह के अंदर तैयार कर लिया जाए। निविदा प्रपत्र पॉलिसी में शर्तो का प्रावधान किया जाए और इस पर लोगों का सुझाव मांगा जाए।

नागर विमानन मंत्रालय अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि जितनी जल्द हो सके निविदा प्रपत्र तैयार कर लिया जिससे एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कंपनी चयन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जा सके। नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने हवाई अड्डा के जमीन अधिग्रहण की प्रगति को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अधिकारी से पूरी जानकारी मांगी। प्राधिकरण की तरफ से आश्वासन दिया गया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

निर्धारित समय पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एक कंपनी का गठन किया जा रहा है। नोएडा एयरपोर्ट लिमिटेड के नाम से कंपनी होगी। 

जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास की भी हिस्सेदारी तय हागी। कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी इस पर अभी माथापच्ची चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी में हिस्सेदारी को फैसला हो जाएगा। इसके बाद कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। कंपनी के देखरेख में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News