जेनीफर लोपेज ने बताया अपनी सफलता का मंत्र

पॉप स्टार जेनीफर लोपेज ने अपने साधारण से और दो शब्दों वाले सफलता के मंत्र का खुलासा किया है और यह मंत्र है 'कड़ी मेहनत'।;

Update: 2019-09-08 11:20 GMT

लॉस एंजेलिस । पॉप स्टार जेनीफर लोपेज ने अपने साधारण से और दो शब्दों वाले सफलता के मंत्र का खुलासा किया है और यह मंत्र है 'कड़ी मेहनत'। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "मेरी बिजनेस फिलोसॉफी यही है कि आपको बाकी लोगों की तुलना में अधिक मेहनत करनी होगी। मैं हमेशा अपने बच्चों को बताती हूं और वे कहते हैं, 'हां, हम जानते हैं कि आप कड़ी मेहनत करती हैं।' फिर मैं उन्हें समझाती हूं कि नहीं, ऐसा नहीं है कि मैं कड़ी मेहनत करती हूं। मैं और लोगों की तुलना में कड़ी मेहनत करती हूं। मैं कड़ी मेहनत और कड़ी और कड़ी और कड़ी मेहनत करती हूं। जब हर कोई सो रहा होता है, तो मैं ज्यादा मेहनत कर रही होती हूं। 'यह रचनात्मकता का सिर्फ एक अथक प्रयास है'।"


Full View

Tags:    

Similar News