जीप की टक्कर लगने से दो युवतियों की मौत, एक युवक घायल
मध्यप्रदेश के सागर जिले के बहेरिया थाना में सागर-बंडा रोड पर करार्पुर के पास एक मोटरसायकल के जीप की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बहेरिया थाना में सागर-बंडा रोड पर करार्पुर के पास एक मोटरसायकल के जीप की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार दो युवतियों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के सिविल लाईन बंडा की निवासी ऋषिका उर्फ रशिम लोधी (23) सागर के कालेज मे पढती थी, वह पजनारी की निवासी लक्ष्मी लोधी (18) के साथ गोपालगंज के झंडा चौक के निवासी राजेश पांडेय के साथ मोटरसायकल से सागर जा रही थी। इसी दौरान कर्रापुर के पास एक जीप ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे रशिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लक्ष्मी और राजेश को उपचार के लिए मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ लक्ष्मी की मृत्यु हो गई। घटना के बाद जीप चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार जीप चालक की तलाश शुरू कर दी है।