दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक
दिल्ली में आज शुक्रवार (29 दिसंबर) को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को अहम मानी जा रही है
नई दिल्ली। दिल्ली में आज शुक्रवार (29 दिसंबर) को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को अहम मानी जा रही है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पार्टी का कमान अपने हाथ में ले सकते हैं। दिल्ली जाने से एक दिन पहले नीतीश कुमार जेडीयू पार्षदों के साथ सीएम आवास में बैठक की। इस बैठक में ललन सिंह मौजूद नहीं थे।
जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
हालांकि पार्टी और खुद नीतीश की ओर से ऐसी खबरों को खारिज कर दिया गया है। वहीं ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन जेडीयू एक है, एक रहेगा।