जदयू विधायक रजक ने लालू से माफी मांगने को कहा
जदयू के विधायक श्याम रजक ने लालू प्रसाद यादव पर आज सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वह इसके लिए माफी नहीं मांगते तो उनपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बध्य होंगे;
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आज सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वह इसके लिये माफी नहीं मांगते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे ।
श्री रजक ने यहां कहा कि चारा घोटाले के एक मामले में अदालत के समक्ष पेशी के लिये रांची गये श्री यादव ने वहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हें दलित समझ कर मजाक उड़ाते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया ।
उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान श्री यादव ने एक राष्ट्रीय निजी समाचार चैनल के द्वारा कथित रूप से किये गये स्टिंग ऑपरेशन की चर्चा करते हुए उनके एक वक्तव्य को लेकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है।
उन्होंने कहा कि वह पहले ही इस समाचार चैनल के प्रबंधन को इसके लिये कानूनी नोटिस भेज चुके हैं ।
पूर्व मंत्री ने श्री यादव से इस मामले में माफी की मांग करते हुए कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि श्री यादव ने जनता के बीच उनकी छवि को धूमिल करने करने का प्रयास किया है जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।