जेसीबी और ट्रैक्टर की बैटरी चोरी
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर के सामने खड़ी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-07 04:31 GMT
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर के सामने खड़ी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने दो लोगों को नामजद कराते हुए पुलिस से शिकायत की है।
उधर पुलिस मामले में जांचोपरांत कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है। पुलिस को दी गई शिकायत अनुसार गांव फलैदा निवासी प्रदीप का आरोप है कि बीती रात्रि वह अपनी जैसीवी मशीन और ट्रैक्टर को घर के सामने खड़ी करके मकान के अंदर जाकर सो गया।
सुबह उठकर जब देखा तो दोनों वाहनों की बैटरी गायब थी। काफी तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर पीड़ित ने गांव के ही 2 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से शिकायत की गई है तथा कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।