जयवर्धने ने श्रीलंका में नए स्टेडियम की जरूरत पर उठाए सवाल

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने देश में नए स्टेडियम की जरूरत पर सावल उठाए;

Update: 2020-05-18 16:02 GMT

कोलंबो  । श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने देश में नए स्टेडियम की जरूरत पर सावल उठाए हैं। ऐसी खबरें हैं कि सरकार होमगामा में देश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाने के बारे में विचार कर रही है।

न्यूजवायर डॉट एलके की रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्टेडियम का काम तीन साल में पूरा हो जाएगा और फिर इसमें डे-नाइट मैच आयोजित किए जाएंगे। इस प्रस्तावित स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी और श्रीलंका को इस स्टेडियम के निर्माण में तीन-चार करोड़ डॉलर की लागत आएगी।

😲😲😲 We don’t even play enough international cricket or domestic first class cricket in the existing stadiums we have ... Do we need another one? 🤦‍♂️ https://t.co/8CgmgiDyy1

— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) May 17, 2020

जयवर्धने ने नए स्टेडियम की जरूरत पर सवाल उठाए क्योंकि उनके मुताबिक मौजूदा स्टेडियम का ही सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

जयवर्धने ने ट्विटर पर लिखा, "हम मौजूदा स्टेडियम में ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं.. क्या हमें एक और स्टेडियम की जरूरत है?"

Full View

Tags:    

Similar News