संभल में किसान कमेरा सम्मेलन को संबोधित करेंगे जयंत चौधरी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले किसानो के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने के इरादे से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छह नवंबर को संभल में किसान कमेरा सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह शामिल होंगे।;

Update: 2023-11-01 15:15 GMT

लखनऊ ।  अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले किसानो के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने के इरादे से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छह नवंबर को संभल में किसान कमेरा सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह शामिल होंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुधवार को बताया कि संभल में होने वाला किसान कमेरा सम्मेलन हजरत नगर गढ़ी के रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगा।

श्री दुबे ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी की जिला इकाई द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर व्यापक स्तर पर चर्चा की जायेगी।

Tags:    

Similar News