जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन में कर सकते हैं वापसी

जयंत इंडिया गठबंधन में कर सकते हैं वापसी, NDA से जयंत चौधरी का हुआ मोहभंग;

Update: 2024-02-21 13:31 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला चालू हो गया है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के सहयोगी जयंत चौधरी पाला बदल कर NDA में शामिल हो गए थे लेकिन अब खबर आ रही है कि जयंत का NDA से मोहभंग हो गया है। जिससे वो इंडिया में फिर से वापसी कर सकते हैं।

लोकसभ चुनाव से पहले देश में सियासी पारा हाई हो चुका है। इसी कड़ी में दलबदल का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ कर NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी का अब मन बदलता हुआ दिखाई दे रहा है।

दरसअल  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में  एक आईपीएस अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि वो  ‘खालिस्तानी’ कहे जाने पर काफी गुस्सा हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लीगल एक्शन लेने की बात कह रहे हैं।

इस मामले पर अब जयंत चौधरी ने भी बिना नाम लिए बीजेपी के ख़िलाफ़ नाराजगी जताई है। दरसअल जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा–“मैं आईपीएस जसप्रीत सिंह का गुस्सा समझ सकता हूं!”– हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर बहुत ज़्यादा बात नहीं लिखी लेकिन ये पूरा मामला बीजेपी कार्यकर्ताओं के आईपीएस अधिकारी को लेकर रवैये से जुड़ा है।

इसी बीच अब ये चर्चा भी है कि जयंत चौधरी एनडीए गठबंधन के साथ जाने का अपना मन बदल भी सकते हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर भी वो इस गठबंधन को लेकर बहुत साफ कुछ कहते नहीं दिखे हैं। जिसके बाद ये क़यास लगाएं जा रहे हैं कि जयंत चौधरी इंडिया में फिर वापसी कर सकते हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News