जवान बृजेन्द्र सिंह पंचतत्व में विलीन

जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का आज अन्तिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ कर दिया गया;

Update: 2017-09-16 15:14 GMT

बलिया। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का आज अन्तिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ कर दिया गया।

शहीद जवान का शव सेना के विशेष वाहन से तड़के छह बजे उनके गांव बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के विद्या भवन नारायणपुर गांव लाया गया।

उनके अंतिम दर्शन के लिये गांव में सुबह से ही लोगों का मेला लगा रहा।

शव पहुंचते ही पूरा इलाका भारत माता की जय, शहीद बृजेन्द्र अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा।

विशाल जन समूह के साथ शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुयी। पूर्ण राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ उसे अन्तिम विदाई दी गयी । शहीद के छह वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र ने उसे मुखाग्नि दी।

गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा , दिव्यांग मंत्री ओमप्रकाश राजभर , विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एनडीआरएफ ने शहीद जवान को सलामी दी। श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को शहीद बृजेन्द्र पर गर्व है ।

उन्होने राज्य सरकार की तरफ से शहीद बृजेन्द्र की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने, खेल मैदान व प्रवेश द्वार का निर्माण कराने की घोषणा की।

राज्य सरकार की ओर से सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने शहीद के घर जाकर उनके पिता अशोक सिंह को पांच लाख व पत्नी सुष्मिता को 20 लाख का चेक प्रदान किया ।

इस मौके पर जिलाधकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ,विधायक व जन नेता मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News