जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति का धरना 17वें दिन भी जारी

राजबब्बर व पूर्व मंत्री संजय सिंह के 11 सितंबर को इस धरने में पहुंचने पर धरने में बैठे किसानों में भारी उत्साह है;

Update: 2018-10-10 13:27 GMT


जेवर। जेवर के गांव दयानतपुर में जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर व पूर्व मंत्री संजय सिंह के 11 सितंबर को इस धरने में पहुंचे पर धरने में बैठे किसानों में भारी उत्साह है।

जेवर एयरपोर्ट किसान समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि किसान की आवाज को बुलंद करने, केंद्र व प्रदेश सरकार पर दवाब बनाने के लिए कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व अमेठी के राजा पूर्व मंत्री संजय सिंह अपने लश्कर के साथ 11 सितंबर की सुबह 11 बजे गांव दयानतपुर के शिव मंदिर पर धरने में शामिल हो रहे हैं।

किसानों को भूमि अधिग्रहण बिल 2013 का अनुपालन कर कृषि भूमि का 4 गुना, नगरीय क्षेत्र का यमुना प्राधिकरण के सेक्टर के सर्किल रेट का दो गुना, विस्थापित ग्रामों का सो प्रतिशत भूखंड, कृषि जमीन का 20 प्रतिशत भूखंड, किसान मजदूर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें।

साथ ही मांग पूरी न होने पर न्यायालय जाने की चेतावनी दी।

इस मौके पर सतपाल सिंह गांव नीमका, राकेश, ललित, शुनील, योगेश, भूदत्त, होशियार, समयपाल सिंह, करनेश, दीन मुहम्मद, मनवीर, रामवीर, विकाश, प्रेमपाल, राजेन्द्र, भरत, रविन्द्र, निजामुद्दीन, दीवान मुकेश, शेर सिंह, हरीश आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News