जावडेकर सूर्यापेट में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर भारतीय जनतस पार्टी की ‘जन चैतन्य यात्रा’ के समापन अवसर पर हैदराबाद में सूर्यापेट जिले के थुंगथुर्थी में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 00:17 GMT
हैदराबाद। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर भारतीय जनतस पार्टी की ‘जन चैतन्य यात्रा’ के समापन अवसर पर हैदराबाद में सूर्यापेट जिले के थुंगथुर्थी में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और विधायक जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे।
तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ तेलंगाना सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 23 जून को यात्रा अभियान का शुभारंभ किया था।