जौनपुर शारदीय नवरात्र में ‘छोटा कोलकाता’ के जैसा नजर आयेगा

माता भवानी के अागमन की तैयारियों में व्यस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला शारदीय नवरात्र के दौरान ‘छोटा कोलकाता’ के रूप में नजर आयेगा;

Update: 2017-09-19 17:39 GMT

जौनपुर। माता भवानी के अागमन की तैयारियों में व्यस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला शारदीय नवरात्र के दौरान ‘छोटा कोलकाता’ के रूप में नजर आयेगा। यहां एक हजार से अधिक स्थानों पर पूजा पाण्डालों में माँ दुर्गा की विभिन्न रूपों वाली प्रतिमायें लगायी जायेंगी।

जौनपुर नगर सहित अन्य स्थानों पर करीब तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर कोलकाता से आये कारीगरों ने मां दुर्गा की भव्य प्रतिमायें बनायी गयी है जो आज व कल से विभिन्न प्रकार से बनाये गये पूजा पाण्डालों में पहुँच जायेगी और प्राण प्रतिष्ठा करा कर विधिवत पूजा शुरू हो जायेगी। शारदीय नवरात्र आगामी 21 सितम्बर से शुरू हो रहा है।

इस दौरान पूरे जिले में दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया जायेगा। दो दशक पहले शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पहले गांवों कस्बों व शहरों में रामलीला का मंचन शुरू हो जाता था मगर पिछले 15-20 वर्षों से रामलीला के स्थान पर दुर्गापूजा करने का प्रचलन बढ़ा है।  दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशो का कड़ाई के साथ कराये , ताकि कहीं पर अव्यवस्था न पैदा हो ।

इस बार शारदीय नवरात्र नौ दिन का होगा , पूजा पंडालों में आज से ही माँ दुर्गा की प्रतिमाएं आना शुरू हो गई है । दुर्गा पूजा के दौरान जौनपुर नगर को देखने से लगता है कि मानों कोलकाता ही उठ कर यहां चला आया है ।

Full View

Tags:    

Similar News