जौनपुर : युवक की हत्या कर खेत में फेंका मिला शव

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के पट्टी चकेसर गांव में आज बाजरे के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी;

Update: 2019-07-27 17:16 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के पट्टी चकेसर गांव में आज बाजरे के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। 

ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मनोज चौहान पुत्र सीताराम के रुप में की।जिसके बाद घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी मनोज चौहान के पिता सीताराम की गत आज हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।

जिसका बुधवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था। मनोज शुक्रवार को घर से साइकिल लेकर सामान की खरीदारी करने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा। देर शाम को परिजन उसकी तलाश में लगे रहे। 

उन्होंने कहा कि सुबह गांव निवासी रमापति चौहान खेत में उसका शव बरामतद किया गया। मृतक के गले पर फंदे का निशान था। 

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कई नमूने लिए।

खोजी कुत्ता शौर्य घटनास्थल से मृतक के गमछे की गन्ध लेकर एक किलोमीटर दूर गांव के चौराहे तक पहुंचा जहां एक चाउमीन की दुकान पर जाकर ठिठक गया।

पुलिस दुकान संचालक दिलीप बिंद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। घटना के बाद मृतक की साइकिल पुलिस बरामद नही कर सकी। 

Full View

 

Tags:    

Similar News