जौनपुर: 15 लाख की लागत से बनने वाले पुल के लिए भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले बदलापुर विधानसभा क्षेत्र तीन करोड़ 14 लाख 99 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुल के लिए भूमि पूजन किया गया;

Update: 2017-04-22 12:13 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले बदलापुर विधानसभा क्षेत्र तीन करोड़ 14 लाख 99 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुल के लिए भूमि पूजन किया गया। प्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश चंद मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के कवेली-सिरकिना गाँव स्थित पीली नदी पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण

विकास बैंक (नाबार्ड) वित पोषित द्वारा पुल के निर्माणकार्य के लिए कल वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण कार्य पर करीब तीन करोड 15 लाख रूपये की लागत आयेगी।

मिश्र ने आज यहां बताया कि यहां की जनता बहुत दिनों से इस पुल के निर्माण की मांग कर रही थी। पुल के तैयार हो जाने से यहां के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी।
 

Tags:    

Similar News