जौनपुर: झोपड़ी में लगी आग से वृद्ध की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में आज सुबह झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध की झुलसकर मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 17:18 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बरसठी क्षेत्र में आज सुबह झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध की झुलसकर मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार चकनरायनपुर गांव निवासी रामबली (65) अपने घर से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में अलाव जलाकर ताप रहा था।
इस बीच झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। इस हादसे में वह आग की चपेट में आकर झुलस गया।
लोगों ने मौके पर पहुचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक रामबली की झुलसकर मृत्यु हो चुकी थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।