सृजन घोटाला मामले में अभियुक्त जयश्री ठाकुर को जा गया जेल

सृजन घोटाला मामले की अभियुक्त तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर को राजधानी पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया;

Update: 2019-01-28 19:42 GMT

पटना। बिहार के भागलपुर जिले में करोड़ों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की अभियुक्त तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर को राजधानी पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सीबीआई के अधिकारियों ने अभियुकत जयश्री ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद आज विशेष न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की अदालत में पेश किया था, जहां न्यायिक हिरासत में लेने के बाद न्यायालय ने उसे 08 फरवरी 2019 तक के लिए जेल भेजे जाने का आदेश दिया।

मामला बहुचर्चित सृजन घोटाले से जुड़ा है। इस मामले में बांका थाने में वर्ष 2017 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में वर्ष 2018 में सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में लिया था।

मामला भागलपुर जिले में महिला सशक्तीकरण एवं सुदृढीकरण की विभिन्न सरकारी योजनाओं में करोड़ों रुपये के घोटाले का है।

सृजन घोटाले के अलग-अलग मामलों में अब तक 12 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी, जिनमें से सात में आरोप-पत्र दाखिल किया जा चुका है। विभिन्न मामलों में करीब 15 लोग अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News