इराक को थर्मल पावर स्टेशन के लिए 19.5 करोड़ डॉलर का ऋण देगा जापान

 इराक को बसरा प्रांत में थर्मल पावर स्टेशन विकसित करने के लिए जापान ने 19.5 करोड़ डॉलर का ऋण देने का आश्वासन दिया है;

Update: 2017-08-06 11:16 GMT

बगदाद। इराक को बसरा प्रांत में थर्मल पावर स्टेशन विकसित करने के लिए जापान ने 19.5 करोड़ डॉलर का ऋण देने का आश्वासन दिया है। इराकी सरकार के शनिवार को जारी एक बयान में यह कहा गया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान के मुताबिक, इस ऋण समझौते पर जापान के विदेश राज्य मंत्री केनतारो सोनॉरा के इराक दौरे के दौरान हस्ताक्षर हुए। इस दौरान उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी से भी मुलाकात की। 

इराक को इस साल 21.44 अरब डॉलर के बजट घाटे को भरने के लिए बाहरी वित्तपोषण की जरूरत है क्योंकि वह वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में कमी और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संघर्ष से जुड़े खर्च से जूझ रहा है।

Tags:    

Similar News