बंद दरवाजों में होगा जापान डेविस कप टीम का मैच

जापान की डेविस कप टीम का अगले सप्ताह इक्वाडोर के खिलाफ होने वाला मुकाबला बंद दरवाजों में खेला जाएगा, इसी के साथ यह कोरोनोवायरस से प्रभावित होने वाला नया टूर्नामेंट भी बन जाएगा

Update: 2020-02-26 18:21 GMT

टोक्यो । जापान की डेविस कप टीम का अगले सप्ताह इक्वाडोर के खिलाफ होने वाला मुकाबला बंद दरवाजों में खेला जाएगा, इसी के साथ यह कोरोनोवायरस से प्रभावित होने वाला नया टूर्नामेंट भी बन जाएगा। इससे एक दिन पहले ही जापान की शीर्ष फुटबाल लीग जे-लीग को कोरोनोवायरस के कारण 15 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ और जापान टेनिस संघ ने जापान की स्वास्थ एजेंसी और स्वास्थ मंत्रालय की सलाह पर चर्चा करने के बाद फैसला किया है कि यह मुकाबला बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा।"

जापान को इसी साल राजधानी टोक्यो में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करनी है, लेकिन खेलों से पांच महीने पहले ही कोरोनोवायरस ने अपना कहर बरपा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के प्रवक्ता ने हालांकि बुधवार को कहा है कि खेलों के महाकुंभ का आयोजन तय कार्यक्रम के हिसाब से ही किया जाएगा।"
 

Full View

Tags:    

Similar News