जंग-ए-आजादी स्मारक पीढ़ियों तक देगा प्रेरणा : कैप्टन अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज करतारपुर स्थित जंग-ए-आजादी स्मारक के दूसरे पड़ाव को एक भव्य समारोह के दौरान राष्ट्र को समर्पित किया;

Update: 2018-03-07 00:50 GMT

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज करतारपुर स्थित जंग-ए-आजादी स्मारक के दूसरे पड़ाव को एक भव्य समारोह के दौरान राष्ट्र को समर्पित किया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्मारक के तीसरे पड़ाव के निर्माण के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये का 2018 के बजट में प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए जितने भी धन की आवश्यकता होगी वह मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता में शहीद हुए कुल शहीदों में से 80 फीसदी संख्या पंजाबियों की थी।

कैप्टन अमरिंदर ने स्मारक के प्रबंधन को कहा कि यहां शहीदों के नामों के साथ-साथ उनके गांव और परिवारों का भी पूरा विवरण लिखा जाए ताकि लोग इससे प्रेरणा ले सकें।

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से अपील की कि पंजाब के सभी स्कूलों में शहीदों की जीवनी को एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाए।

उन्होंने स्मरण करते हुए बताया कि कैसे स्वतंत्रता संग्राम के समय कीर्ति गदर पार्टी में उनके पिता को अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि कुबार्नियां देना पंजाबियों के डीएनए में शामिल है। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट छाया है तो पंजाबियों ने बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि खतरा चाहे देश के भीतर से हो या बाहर से, उससे लड़ने के लिए पंजाबी हमेशा आगे रहे हैं। उन्हाेंने सरकार से अपील की है कि शहीदों की गाथाओं को स्कूलों में पढ़ाना जरूरी किया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News