मर्करी पॉयजनिंग से जूझ रही हैं जानेले मोने

अभिनेत्री-गायिका जानेले मोने पेसटेरियन आहार अपनाने के बाद मर्करी पॉयजनिंग से जूझ रही;

Update: 2020-02-05 17:24 GMT

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री-गायिका जानेले मोने पेसटेरियन आहार अपनाने के बाद मर्करी पॉयजनिंग से जूझ रही हैं। हालांकि धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में में सुधार हो रहा है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'वी आर यंग' की गायिका ने द कट को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह मांसाहार छोड़ने के बाद पेसटेरियन आहार अपनाने के बाद बीमारी से जूझ रही हैं।

गायिका ने कहा, "मुझे अपनी मौत पास लगने लगी थी।"

बीमारी के बावजूद मोने ने अभिनय पर ध्यान केंद्रित करते हुए कड़ी मेहनत की है, अप्रैल 2020 में उनकी फिल्म 'एंटेबेलम' आने वाली है।

Full View

Tags:    

Similar News