कुपवाड़ा : एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

सेना ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो पाक परस्त आतंकियों को ढेर कर दिया है। अन्य घुसपैठियों के साथ अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। जबकि सेना ने इसकी पुष्टि की है कि एलओसी के पार सैंकड़ों आतंकी घुसपैठ करने को तैयार हैं जो बर्फबारी से पहले इस ओर आने की कोशिश करेंगें;

Update: 2025-10-14 12:18 GMT

जम्मू। सेना ने एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो पाक परस्त आतंकियों को ढेर कर दिया है। अन्य घुसपैठियों के साथ अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। जबकि सेना ने इसकी पुष्टि की है कि एलओसी के पार सैंकड़ों आतंकी घुसपैठ करने को तैयार हैं जो बर्फबारी से पहले इस ओर आने की कोशिश करेंगें।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा अर्थात एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि सुबह उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब सैनिकों ने सीमा पर तारबंदी के पास हलचल देखी।

जैसे ही घुसपैठियों का दल एलओसी पार करने लगा तो जवानों ने उन्हें ललकारा। इस पर घुसपैठियों ने भागने का प्रयास किया और जवानों का ध्यान भटकाने के लिए गोलीबारी की। भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायर किया।

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लगभग 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जब आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हुई, तो जवानों ने भी जवाबी फायर रोक दिया। जवानों ने गोलीबारी वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जो देर रात से जारी है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे और इस मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया।

उन्होंने आगे कहा कि किसी और घुसपैठिए की मौजूदगी की संभावना को खत्म करने के लिए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। हालांकि एक अन्य खबर के मुताबिक, कुछ घुसपैठियों के साथ सैनिकों की मुठभेड़ जारी थी।

Full View

Tags:    

Similar News