जम्मू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद किए कारतूस
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां शहर के बाहरी इलाके मीरान साहिब में एक व्यक्ति के पास से एके47 और एसएलआर राइफल्स के कारतूस बरामद किए हैं
By : एजेंसी
Update: 2022-10-29 16:50 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां शहर के बाहरी इलाके मीरान साहिब में एक व्यक्ति के पास से एके47 और एसएलआर राइफल्स के कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मीरान साहिब के इंदिरा नगर क्षेत्रके बालूल में नियमित जांच के दौरान रणबीर सिंह पुरा निवासी अजय कुमार के पास से एके-47 के तीन और एसएलआर के दो कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि फिलहाल, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।