उरी हमले के संदिग्धों को ‘क्लीन चिट’
जम्मू. ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष उरी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो संदिग्धों को आज क्लीन चिट दे दी और उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए सेना के हवाले कर दिया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-08 23:45 GMT
जम्मू. ! राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष उरी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो संदिग्धों को आज क्लीन चिट दे दी और उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए सेना के हवाले कर दिया।
खुफिया सूत्रों ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि संदिग्ध फैसल हुसैन अवान और एहसान खुर्शीद को आतंकवादी हमले के सिलसिले में एनआईए ने 18 सितम्बर 2016 को उरी ब्रिगेड मुख्यालय से गिरफ्तार किया था। इन दोनों को रिहा कर सेना के हवाले कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों को पाकिस्तान भेजने के लिए सेना के हवाले कर दिया है। एनआईए की जांच में पता चला है कि ये दोनों संदिग्ध पढ़ाई के दबाव के कारण अपने अभिभावकों के साथ हुई कहासुनी के बाद सीमा पार करके भारतीय सीमा में आ गये थे।