युवक को जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्थरबाजी से बचने के लिए ‘मानव ढाल’ के रूप में एक युवक को जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 17:28 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्थरबाजी से बचने के लिए ‘मानव ढाल’ के रूप में एक युवक को जीप पर बांधने के मामले में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि सेना ने ‘मानव ढाल’ के रूप में जीप के आगे एक युवक का बांधा हुआ है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम के बीरवाह थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है । यह वीडियो गत नौ अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कथित रूप से शूट किया गया था । उपचुनाव के दौरान बडगाम जिले में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गये थे जिनमे 100 सुरक्षाकर्मी शामिल थे ।