जम्मू एवं कश्मीर: सेना के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना के एक जवान ने अपने शिविर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-12 14:33 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना के एक जवान ने अपने शिविर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स शिविर में वायरलेस ऑपरेटर पद पर तैनात अभिषेक रॉय कुमार ने शुक्रवार शाम अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने कहा, "जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।"