जम्मू-कश्मीर: कल से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में आज तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2018-03-16 11:05 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में आज तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। 

#SpotVisuals from Srinagar's Khanmoh area where 2 terrorists were eliminated after encounter with security forces, yesterday, following an attack on BJP leader Anwar Khan. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/NHYfKPWmS8

— ANI (@ANI) March 16, 2018


 

Bodies of two terrorists, arms & ammunition among other incriminating materials recovered in Srinagar's Khanmoh area following an encounter between security forces & terrorists yesterday. Case registered, investigation underway #JammuAndKashmir

— ANI (@ANI) March 16, 2018


 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह द्वारा कल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहम्मद अनवर खान पर हमला करने और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) से हथियार छीनने की कोशिश करने के बाद सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह के बलहमा में आतंकवादियों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की तलाशी कर रहे थे तोे वहां छिपे हुए आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है और इस घटना में शामिल कोई भी आतंकवादी बचने नहीं पाए इसके लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ वाले स्थल के पास दो आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी घायल हुआ है जिसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। 

गौरतब है कि खान पर खानमोह क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह ने कल हमला किया था जिसमें बिलाल अहमद नाम का सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया था। 

Tags:    

Similar News