जम्मू-कश्मीर: शोपियां में शहीद कांस्टेबल को पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में एक थाने पर आज आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-30 13:20 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में एक थाने पर आज आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जहां शहीद कांस्टेबल साकिब मोहिउद्दीन मीर को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
प्रवक्ता के मुताबिक दक्षिण कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने मीर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि शोपियां जिले में आज सुबह बुर्का पहन कर आये आतंकवादियों ने थाने पर हमला कर मीर की हत्या कर दी और उसका हथियार लूट कर भाग गये।