जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के 3 सहयोगियों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 14:47 GMT
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
गिरफ्तार किए गए सहयोगियों की पहचान-आदिल अहमद डार, अकिब फयाज मकरो व एजाज अहमद के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आतंकियो के सहयोगी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं।
ये आतंकवादियों को आश्रय व लॉजिस्टिक सहयोग देने में शामिल रहे हैं।