जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

 जम्मू और सांबा जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया;

Update: 2018-05-21 12:18 GMT

जम्मू। जम्मू और सांबा जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। 

सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ) सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात जम्मू एवं कश्मीर के अर्निया, रामगढ़ और चामलियाल में बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलीबारी की।

सूत्रों ने बताया, "गोलीबारी रात 10 बजे शुरू हुई। बीएसएफ ने भी मुस्तैदी से इसका जवाब दिया। हमारी ओर से किसी तरह की जान एवं माल की हानि नहीं हुई है।"

पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ अधिकारियों ने रविवार को सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति जताई थी।
 

Tags:    

Similar News