जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सरपंचों और ब्लाक प्रमुखों के मानदेय में वृद्धि की

जम्मू - कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सरपंचों और ब्लाक प्रमुखों के मानदेय में वृद्धि के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2019-12-19 12:15 GMT

जम्मू। जम्मू - कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सरपंचों और ब्लाक प्रमुखों के मानदेय में वृद्धि के निर्देश दिए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सरपंचों का मानदेय मौजूदा 2500 रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपए किया गया है।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शीतल नंदा के अनुसार जम्मू-कश्मीर पंचायती राज कानून 1989, के तहत 2 दिसंबर 2019 से केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के ब्लाक प्रमुखों की मासिक परिलब्धियों के भुगतान के लिए मंजूरी दी गई है।

आदेश के अनुसार उन्हें कुल मानदेय में 15000 रुपये का भुगतान किया जायेगा जिसमें टेलीफोन बिल के लिए 13000 रूपए, मोबाइल के लिये 500 रुपये और यात्रा भत्ते के रूप में 1500 रुपये प्रति माह शामिल है।

इस मानदेय का भुगतान जिला पंचायत अधिकारी करेंगे।
 

 

Full View

Tags:    

Similar News