जलीकट्टू : पुलिस ने मरीना बीच से प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती हटाया
तमिलनाडु में जलीकट्टू (सांडों को वश में करने के खेल) पर लगी रोक पर अध्यादेश लाये जाने के बाद भी यहां मरीना बीच पर पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने आज सुबह जबरन हटा दिया।;
चेन्नई। तमिलनाडु में जलीकट्टू (सांडों को वश में करने के खेल) पर लगी रोक पर अध्यादेश लाये जाने के बाद भी यहां मरीना बीच पर पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने आज सुबह जबरन हटा दिया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि राज्य विधानसभा में आज इस संबंध में विधेयक पेश किया जायेगा और इसका स्थाई समाधान निकाल लिया जायेगा,इसलिए वे अपना प्रदर्शन खत्म कर दें लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने मरीना बीच से प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती हटाना शुरू किया।
जलीकट्टू को लेकर राज्य में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने एक अध्यादेश पारित करके सांडों को काबू करने से जुड़े इस पारंपरिक तमिल खेल की इजाजत दे दी थी लेकिन ये प्रदर्शनकारी इस पर स्थायी समाधान की मांग को लेकर अब भी डटे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह अध्यादेश तो छह महीने बाद निरस्त हो जाएगा, इसलिए सरकार इस पर एक स्थाई कानून बनाए।