जालंधर के महापौर जगदीश राजा बने

जगदीश राजा को पंजाब में जालंधर का महापौर चुना गया है। राजा के साथ ही सुरिंदर कौर को वरिष्ठ उपमहापौर और हरसिमरण सिंह बंटी को उपमहापौर चुना गया।;

Update: 2018-01-25 16:32 GMT

जालंधर।  जगदीश राजा को पंजाब में जालंधर का महापौर चुना गया है। राजा के साथ ही सुरिंदर कौर को वरिष्ठ उपमहापौर और हरसिमरण सिंह बंटी को उपमहापौर चुना गया।

नगर निगम के बी आर अम्बेडकर प्रशासकीय भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों की आज पहली बैठक हुई जिसमें तीनों महापौर के चुनाव सहित अन्य 77 पार्षदों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी को जालंधर में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। महापौर के तीनों पदों के लिए कांग्रेस हाईकमान की तरफ से बंद लिफाफा आज जालंधर पहुँचा था। पार्षद बलराज ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाते हुए महापौर के पद के लिए जगदीश राजा, वरिष्ठ उपमहापौर के लिए सुरिंदर कौर और उपमहापौर के लिए हरसिमरण सिंह बंटी के नाम का घोषणा की। मंडलायुक्त राज कुमार चौधरी ने सभी निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। 

इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजिन्दर बेरी, विधायक परगट सिंह और विधायक जूनियर बाबा अवतार हैनरी तथा अन्य गणमान्यों में जसपाल कौर भाटिया ,श्वेता धीर, वरेश मिंटू , जसपाल कौर नागरा, वीपन चड्डा, रीटा शर्मा, संयुक्त आयुक्त शिखा भगत, सहायक आयुक्त जसवीर सिंह और अन्य उपस्थित थे।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए बने महापौर जगदीश राज राजा ने प्रेस वार्ता दौरान माना कि निगम में आर्थिक तंगी चल रही है जिसे काग्रेंस के सांसदों और विधायकों के सहयोग से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को सारी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाएंगी। भष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी, निगम तंत्र करे ठीक किया जाएगा जिसके लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम में जो घोटाले हुए हैं, उसकी जांच की जाएगी। 

Tags:    

Similar News