जेटली ने राहुल के परिवारवाद वाले बयान पर साधा निशाना
अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे शर्म आई जब अमेरिका में कहा गया कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-19 18:13 GMT
नई दिल्ली। अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे शर्म आई जब अमेरिका में कहा गया कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है ।
आपको बता दे की पिछले दिनों राहुल गांधी ने परिवारवाद वाला बयान अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिर्फोनिया में कार्यक्रम के दौरान दिया था जहा पर उन्होंने वंशवाद का समर्थन किया था और साथ ही कहा की भारत में नफरत और हिंसा की राजनीति चल रही है। राहुल ने अपने बयान के दौरान अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन का उदाहरण भी दिया था।