जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण शनिवार को

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को अपना गुर्दा (किडनी) प्रत्यारोपण कराएंगे;

Update: 2018-04-07 01:02 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को अपना गुर्दा (किडनी) प्रत्यारोपण कराएंगे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गुर्दे संबंधित बीमारी से जूझ रहे जेटली शुक्रवार शाम अस्पताल में भर्ती हो गए।

जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण करने के लिए एम्स ने डॉक्टरों का एक विशेष दल बनाया है। इसकी अगुआई डॉक्टर वी.के. बंसल करेंगे। डॉक्टरों के दल में अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के भाई संदीप गुलेरिया भी हैं।

सूत्रों के अनुसार, जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण एम्स के अत्याधुनिक कार्डियो-न्यूरो टॉवर में किया जाएगा।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी गुर्दा प्रत्यारोपण साल 2016 में दिसंबर में यहीं हुआ था।

जेटली ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मैं अपनी गुर्दा संबंधित समस्याओं का इलाज करा रहा हूं। फिलहाल मैं अपने घर से ही कामकाज कर रहा हूं। मेरा इलाज कर रहे डॉक्टर ही आगे का इलाज निर्धारित करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News