जयशंकर ने की नेपाल की राष्ट्रपति से मुलाकात

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने आज यहां शीतल निवास में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से सौजंन्य मुलाकात की। ;

Update: 2019-08-22 13:06 GMT

काठमांडू । विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने आज यहां शीतल निवास में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से सौजंन्य मुलाकात की। 

डा. जयशंकर नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह अध्यक्षता करने अभी नेपाल की यात्रा पर हैं। 

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली और डॉ जयशंकर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार का जायजा भी लिया। 

डा. जयशंकर श्री ग्यावली को केंद्र सरकार की ओर से 80.71 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान करेेंगे जैसा कि भारत सरकार ने नेपाल के तराई क्षेत्रों में सड़कों की सुधार के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की मदद देने का वादा किया है। निर्माणाधीन सड़कों में से चार परियोजनायें उद्घाटन के लिए तैयार है। 

नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की स्थापना जून 1987 में हुई थी। इसकी बैठकें नेपाल और भारत में बारी-बारी से आयोजित की जाती है। संयुक्त आयोग की अंतिम बैठक अक्टूबर 2016 में नयी दिल्ली में आयोजित की गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News