जैसलमेर: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

 राजस्थान के जैसलमेर में देर रात टर्बो एवं ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये;

Update: 2017-04-18 11:17 GMT

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में देर रात टर्बो एवं ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये।  पुलिस सूत्रों के अनुसार देवीकोट से सांगणे की प्याऊ के पास टैक्टर और टर्बो की टक्कर हो गयी जिसमें टैक्टर में सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा टर्बो चालक की मौत हो गई।

मृतको में पाबनासर निवासी हजार राम,आसु राम, पावनी, गौतम, और चालक हड़मान राम विश्नोई शामिल है। दुर्घटना में दो घायल हो गये जिन्हें जोधपुर के अस्पताल में रैफर किया गया है।  ट्रेक्टर में बैठे लोग शिव तहसील से आ ऱहे थे जबकि ट्रक गुुजरात के ऊंझा जा रहा था। 

Tags:    

Similar News