जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से मिलकर मांगी मदद

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मानसून के दौरान भारी बारिश से राज्य को हुए नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया;

Update: 2018-10-04 17:44 GMT

नई दिल्ली।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मानसून के दौरान भारी बारिश से राज्य को हुए नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की।हिमाचल के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं हिमाचल आने का न्योता दिया।आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
मोदी जी का मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद करता हूं । pic.twitter.com/kkoGA8iOzp

— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 4, 2018


 

ठाकुर ने प्रधानमंत्री से बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए अंतरिम राहत मुहैया कराने के अलावा नुकसान के आंकलन के लिए एक अंतर-मंत्रिस्तरीय टीम गठित करने का अनुरोध किया 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की रणनीतिक स्थिति के मद्देनजर यहां एक रक्षा हवाईअड्डे के निर्माण की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मंडी जिले के नागछला में जमीन का सर्वे किया है और हवाईअड्डे के निर्माण के लिए जगह को सही पाया है।

भारतीय वायुसेना पठानकोट हवाईअड्डे से सटी एक सुरक्षित हवाईपट्टी तलाश रही है। ठाकुर ने कहा कि हवाईअड्डा नागरिक उद्देश्यों के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।

बयान में कहा गया कि मोदी ने ठाकुर की मांगों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वसन दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News