जयपुर: एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में डकैती के प्रयास

राजस्थान के जयपुर में एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में बीती रात सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के कारण करोड़ों रूपये की राशि लुटने से बच गयी।;

Update: 2018-02-06 13:59 GMT

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में बीती रात सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के कारण करोड़ों रूपये की राशि लुटने से बच गयी। घटना के समय बैंक में करीब सवा नौ करोड़ रूपये रखे हुए थे। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सी स्कीम क्षेत्र के रमेश मार्ग पर स्थित बैंक की मुख्य शाखा में बीती रात कारों में सवार हाेकर आए हथियारबंद बदमाशों ने बैंक के बाहर तैनात गार्ड को बंधक बनाकर बैंक में डकैती का प्रयास किया। लेकिन बैंक के अंदर तैनात सिपाही ने बदमाशों को अंदर घुसता देख चेतावनी देते हुए फायर कर दिया। सिपाही की इस त्वरित कार्यवाही से घबराकर बदमाश मौके से भाग निकले।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बैंक व घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा एफएसएल व डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News