जयपाल रेड्डी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया;

Update: 2019-07-28 12:18 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

 कुमार ने आज यहां अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय पाल रेड्डी का निधन दुखद है , वह एक कर्मठ एवं जुझारू राजनेता के साथ प्रख्यात समाजसेवी थे। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  रेड्डी को हमेशा अच्छे कामों के लिए याद किया जायेगा । उनके निधन से राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । 

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. जयपाल रेड्डी का कल देर रात हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। पांच बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद और चार बार विधायक रहे  रेड्डी तेलुगू राजनीति के दिग्गज नेता थे।

Full View

Tags:    

Similar News