पर्यूषण पर्व पर जैन समाज ने निकाला चल समारोह

 नगर के जैन श्वेताम्बर मंदिर में पर्यूषण पर्व के तहत रोजाना कई प्रकार के आयोजन चल रहे है;

Update: 2017-08-23 13:27 GMT

ब्यावरा।  नगर के जैन श्वेताम्बर मंदिर में पर्यूषण पर्व के तहत रोजाना कई प्रकार के आयोजन चल रहे है।

इसी क्रम में मंगलवार को श्वेताम्बर जैन समाज के लोगो द्वारा पर्यूषण पर्व के तहत भव्य जुलूस निकाला गया जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ शिवाजी मार्ग स्थित मंदिर में पहुंचा जहां पर पूजा अर्चना के बाद समाज बंधुओ ने प्रसादी का वितरण किया।

दोपहर तीन बजे प्रांरभ हुए जुलूस में बाजे गाजे के साथ भगवान नगर भ्रमण के लिए निकले। जुलूस में समाज के ज्ञानचंद्र डागा, अनिल डागा मंटू भाई, प्रकाशचंद्र जैन, धरम जैन, संदीप डागा, मुकेश डागा, प्रदीप जैन सहित कई समाज के लोग व महिलाएं शामिल हुए। जुलूस में भगवान की सुंदर झांकी भी चल रही थी जिसकी समाज बंधुओ ने पूजा अर्चना की।

Tags:    

Similar News