जगमोहन डालमिया की 'ए ट्रिब्यून टू जगु' किताब का श्रीलंका क्रिकेट ने किया विमोचन

 श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने क्रिकेट के खेल में जगमोहन डालमिया के वर्षो के योगदान को देखते हुए श्रीलंका की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर डालमिया के जीवन पर एक किताब का विमोचन किया है;

Update: 2018-03-17 12:06 GMT

कोलकाता।  श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने क्रिकेट के खेल में जगमोहन डालमिया के वर्षो के योगदान को देखते हुए श्रीलंका की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर डालमिया के जीवन पर एक किताब का विमोचन किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष डालमिया पर लिखी गई किताब का नाम 'ए ट्रिब्यून टू जगु' है। 

एसएलसी के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने डालमिया की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि किस प्रकार 1996 में डालमिया श्रीलंका के साथ खड़े हुए थे और किस प्रकार उन्होंने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज द्वारा टीमें न भेजे जाने के बाद एक संयुक्त टीम एमराल्ड इस्ले भेजी थी। 

सुमाथिपाला ने डालमिया को नायक करार दिया, जिनमें सही के साथ खड़े होने का दम था। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मानी ने कहा कि उन्होंने और डालमिया ने साथ काम करने के समय का आनंद लिया। उन्होंने डालमिया को एक जिम्मेदार इंसान बताया, जो विश्व कप को इंग्लैंड से बाहर लेकर आए थे और क्रिकेट के खेल को वैश्विक स्तर पर अधिक लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

डालमिया के बेटे और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के संयुक्त सचिव अविशेक को इस किताब विमोचन समारोह पर आमंत्रित किया गया था। 

किताब की पहली प्रतिलिपि अविशेक को श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों की मौजूदगी में सौंपी गई। इसमें बांग्लादेश क्रिकेट संघ (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन, आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News