जगदीप धनखड़ नर्मदा महाआरती कार्यक्रम में हुए शामिल

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज देर शाम यहां पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ नर्मदा नदी के प्रसिद्ध तट ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती में शामिल हुए

Update: 2023-06-20 22:05 GMT

जबलपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज देर शाम यहां पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ नर्मदा नदी के प्रसिद्ध तट ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे।

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ और श्रीमती धनखड़ ने अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में परंपरागत तरीके से आयोजित नर्मदा महाआरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उप राष्ट्रपति ने आरती को अपने दोनों हाथों में धारण कर 'नर्मदा मैया' की आरती की। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नर्मदा मैया की पूजा अर्चना भी की गयी। ग्वारीघाट पर उप राष्ट्रपति की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा आदि के आवश्यक प्रबंध किए गए थे।

श्री धनखड़ और श्रीमती धनखड़ विशेष विमान से शाम को यहां डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचे। राज्यपाल श्री पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने उप राष्ट्रपति की अगवानी की। उप राष्ट्रपति रात्रि विश्राम यहीं पर करेंगे और कल सुबह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां के नर्मदा नदी के तट पर प्राकृतिक संगमरमर पत्थर से युक्त पहाड़ों के बीच स्थित प्रसिद्ध भेड़ाघाट क्षेत्र में योग महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News