बस्तर को मिली एक और रेल की सौगात
जगदलपुर ! अप्रेल माह से बस्तरवासियों के लिए विशाखापट्नम तक रात्रिकालीन एक्सप्रेस रेल का शुभारंभ हो रहा है।;
रात्रिकालीन रेल के मिलने से बस्तरवासी जुडेंगे दिल्ली से
जगदलपुर से शीघ्र शुरू होगा दल्लीराजहरा रेललाइन निर्माण कार्य: दिनेश कश्यप
जगदलपुर ! अप्रेल माह से बस्तरवासियों के लिए विशाखापट्नम तक रात्रिकालीन एक्सप्रेस रेल का शुभारंभ हो रहा है। निकट भविष्य में इसका संचालन किरन्दुल तक हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। इस रेल में एसी कोच के साथ कुल 10 कोच होगें। इससे विशाखापट्नम से दिल्ली चलने वाली समता और वातानुकुलित रेल से दिल्ली पहुंचने की सुविधा भी मिलेगी। किरन्दुल से जगदलपुर और जगदलपुर से कोरापुट तक रेल लाईन के दोहरीकरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है इसके पूर्ण हो जाने से अन्य यात्री रेल को भी जगदलपुर तक संचालित करने में मदद मिलेगी। उक्त बाते सांसद दिनेश कश्यप ने 9 मार्च को सांसद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि बस्तर में रेल सुविधा बढ़ाये जाने के लिए निरन्तर रेल मंत्री, डीआरएम और एजीएम के समक्ष मांग रखी जा रही थी। अन्त: बस्तरवासियों को एक और रेल की सौगात मिली है इससे बस्तरवासियों का सम्पर्क पूरे दक्षिण भारत से हो जायेगा। यह रेल जगदलपुर से शाम 7:30 बजे छुटेगी और दूसरे दिन सुबह 3 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। रात्रि सवा 8 बजे विशाखापट्नम से रेल रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6 बजकर 5 मीनट पर जगदलपुर पहुंचेगी। जगदलपुर से रात्रि 7:30 बजे छुटने के बाद रात्रि 8:35 बजे जैयपुर पहुंचेगी वहा से 8:40 को रवाना होगी। फिर कोरापुट, अरकु, कोत्तवलसा होते हुये सुबह 3 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। इस रेल में एसी कोच-1, जनरल स्लिीपर कोच -5, जनरल स्लिीपर -2 और एसएलआर कोच-2 कुल 10 कोच के साथ इस ट्रेन का संचालन जगदलपुर से विशाखापट्नम के बीच होगी। इस दौरान डिविजनल रेल्वे यूनीफाईड कमेटी के सदस्य दिलीप कुशवाह और पार्षद कौशिक शुक्ला उपस्थित थे।