जैकबाइट ने किया एलडीएफ प्रत्याशियों का समर्थन

केरल में विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले चुनाव में इसाई समुदाय के जैकबाइट समूह ने सत्तारूढ़ वामपंथी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार को समर्थन करने का एलान किया है।;

Update: 2019-09-22 13:32 GMT

कोच्चि ।  केरल में विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले चुनाव में इसाई समुदाय के जैकबाइट समूह ने सत्तारूढ़ वामपंथी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार को समर्थन करने का एलान किया है। इस समूह के मुताबिक वाम सरकार की ओर से हमेशा न्यायोचित तरीके से इस समुदाय की मदद की जाती रही है।

जैकबाइट मीडिया सेल के प्रमुख डा. के एम तियोफेलिस ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसे समय में जब छह विधानसभा उपचुनावों का एलान किया गया है जैकेबाइट प्रतिनिधि एलडीएफ का पुरजोर समर्थन करते हैं।

केरल में पाला को छोड़ शेष पांच विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने है। पाला विधानसभा सीट का उपचुनाव सोमवार को होगा।


एलडीएफ सरकार ने रूढ़िवादी गुट के साथ विवाद को निपटाने के लिए जैकबाइट के पक्ष में इस मामले में हस्तक्षेप तक किया।
उन्होंने कहा कि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) हमारे खिलाफ नहीं है, लेकिन एलडीएफ ने हमारे विवादास्पद मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने में हरसंभव मदद की है।

Full View

Tags:    

Similar News