'टाइटैनिक' में जैक किरदार ही ऐसे गढ़ा गया था कि उसे मरना ही था: बिली जेन

फिल्म 'टाइटैनिक' में काल हॉकले का किरदार निभाने वाले अभिनेता बिली जेन का कहना है कि फिल्म में लियोनाडरे के किरदार जैक को हर कीमत पर मरना ही था;

Update: 2018-02-17 12:30 GMT

लॉस एंजेलिस। फिल्म 'टाइटैनिक' में काल हॉकले का किरदार निभाने वाले अभिनेता बिली जेन का कहना है कि फिल्म में लियोनाडरे के किरदार जैक को हर कीमत पर मरना ही था।

निर्देशक जेम्स कैमरून की 1997 की फिल्म 'टाइटैनिक' के कई बरसों बाद भी इस बात पर बहस होती है कि आखिर क्यों जैक को बर्फीले पानी में मरना पड़ा जबकि रोस (केट विंसलेट) पानी में लकड़ी के एक फट्टे पर सुरक्षित बच निकली।

जेन ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "आपके हीरो को मरना पड़ा। मुझे नहीं पता कि इसके अलावा और क्या हो सकता था।"

वह कहते हैं कि उकना (जैक) किरदार ही ऐसे गढ़ा गया था कि उसे मरना ही था।

Tags:    

Similar News